गोजमुमो प्रतिनिधिदल की राजनेताओं से भेंट
जयगांव, कालिमन्युज, 4 अगस्त 2013 : गत रविवार को गोजमुमो महासचिव रोशन गिरि के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिदल ने अलग अलग भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और कांग्रेस के नेता एवं बंगाल के प्रभारी सीपी जोशी से भेंटकर गोरखालैंड राज्य की मांग को मजबूती के साथ रखा।
साथ ही इस मांग को लेकर पहाड़वासियों के गंभीर रुख की ओर भी ध्यान दिलाया।
प्रतिनिधिदल ने कहा कि तेलंगाना राज्य का गठन हो सकता है तो गोरखालैंड राज्य पर भी केंद्र सरकार को विचार करना होगा। इस पर सीपी जोशी ने कहा कि इस मसले को लेकर शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत की जाएगी।
उन्होंने जल्द से जल्द दार्जिलिंग आने का आश्वासन भी दिया ताकि वह पहाड़ की वास्तविक स्थिति से अवगत हो सकें।
उधर, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रेस को बताया कि भाजपा हमेशा से छोटे राज्य की पक्षधर रही है।
यदि भाजपा केंद्र की सत्ता में आती है तो वह गोरखालैंड राज्य के गठन को सबसे पहले वरीयता देगी। उन्होंने केंद्र की यूपीए सरकार की 107 वर्ष पुरानी मांग को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया।
रोशन गिरि ने बातचीत के क्रम में भाजपा नेता से कहा कि आंदोलन के क्रम में मंगल सिंह राजपूत नामक आंदोलनकारी ने आत्मदाह कर लिया है। इससे आंदोलन की गंभीरता को केंद्र सरकार को समझना होगा।
प्रतिनिधिदल में रोशन गिरि के अलावा पहाड़ के तीनों विधायक हर्क बहादुर छेत्री, त्रिलोक देवान, रोहित शर्मा, डीके प्रधान शामिल थे।
0 Response to "गोजमुमो प्रतिनिधिदल की राजनेताओं से भेंट"
Post a Comment
Kalimpong News is a non-profit online News of Kalimpong Press Club managed by KalimNews.
Please be decent while commenting and register yourself with your email id.
Note: only a member of this blog may post a comment.