हिल्स के अस्थायी 3472 कर्मचारी होंगे स्थायी ..... सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को वेतन वृद्धि समेत सुविधाओं के लिए होगी पहल
दैनिक जागरण, कर्सियांग, निज संवाददाता : पहाड़ पर कार्यरत 3472 अस्थायी कर्मचारी स्थायी होंगे। सेवानिवृत्त हो चुके ऐसे कर्मचारियों की वेतन वृद्धि समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी। राज्य सरकार इस पर चरणबद्ध तरीके से कदम उठाएगी। यह घोषणा की सूबे में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकल राय ने।
वह रविवार को यहां मोटरस्टैंड पर अपनी पार्टी की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का हृदय है। पहाड़ से हमारा गहरा रिश्ता है। गोरखालैंड आंदोलन के दौरान कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के प्रति भी हमारी हमदर्दी है। उस दौरान के दौरान 44 दिन तक पहाड़ बंद के दौरान काम पर नहीं आने वाले कर्मचारियों की वेतन कटौती के संदर्भ में मंत्री गौतम देव की उपस्थिति में मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
1986 के बाद पहली बार ममता बनर्जी की सरकार ने पहाड़ के विकास के बारे में सोचा है। रेलमंत्री के कार्यकाल में भी पहाड़ के लिए कई योजनाएं तैयार की थी। जब मैं रेलमंत्री बना तो उन्होंने हिल्स के बारे में योजना बनाने का निर्देश दिया था। लगातार बंद होने से शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों पर असर पड़ रहा है। बंगाल सरकार पहाड़ की शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने डावहिल स्थित फारेस्ट म्यूजियम को विकसित करने पर सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को वेतन वृद्धि समेत सुविधाओं के लिए होगी पहल के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि भूस्खलन से क्षतिग्रस्त तीनधरिया क्षेत्र के रास्ते की मरम्मत के लिए 80 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई है।
सिलीगुड़ी व दार्जिलिंग के बीच जल्द नए मार्ग का निर्माण कर ट्वाय ट्रेन को चलाया जाएगा। बालासन परियोजना पूर्ण होने के बाद पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। कर्सियांग में मेडिकल कॉलेज व कालिम्पोंग में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण होगा। चाय बागानों को विकसित करने व कर्सियांग में गार्वेज सिस्टम को विकसित किया जाएगा। पहाड़ का विकास होगा तो नौजवानों को नौकरी मिलेगी। उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि जीटीए के मार्फत हम पहाड़वासियों के सपने को साकर करना चाहते है। चाय, पर्यटन, शिक्षा, कृषि, विद्युत के क्षेत्र में कर्सियांग को हब बनाना चाहते है।
सारधा चिटफंड के निवेशकों को क्षतिपूर्ति राशि का वितरण किया जाने लगा है। कर्सियांग के बाद दार्जिलिंग व कालिम्पोंग के निवेशकों को भी चेक दिया जाएगा। सभा को पहाड़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एनबी खवास, हिल्स के संयोजक राजेन मुखिया, डुवार्स के तृणमूल नेता पदम लामा, महिला नेत्री शारदा सुब्बा व जनमुक्ति अस्थायी कर्मचारी संगठन (जअकसं) कर्सियांग के पूर्व सचिव दिलीप सिंह ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जनमुक्ति अस्थायी कर्मचारी संगठन, कर्सियांग महकमा कमेटी उपाध्यक्ष गणोश थापा, महासचिव दिलीप सिंह, सदस्य रवि तोलांगी सहित अन्य ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। नवगंतुकों को उत्तर बंगाल विकास मंत्री और पार्टी महासचिव से पार्टी ध्वज प्रदान किया।
सभा में सिलीगुड़ी के विधायक डॉ. रुद्रनाथ भट्टाचार्य, तृणमूल नेता शान्तानु सेन, राजू साही, छेवांग भूटिया व उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता एन सुब्बा और संचालन बिन्नी शर्मा ने किया। तृणमूल समर्थकों ने शहर में रैली भी निकाली।
0 Response to "हिल्स के अस्थायी 3472 कर्मचारी होंगे स्थायी ..... सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को वेतन वृद्धि समेत सुविधाओं के लिए होगी पहल"
Post a Comment
Kalimpong News is a non-profit online News of Kalimpong Press Club managed by KalimNews.
Please be decent while commenting and register yourself with your email id.
Note: only a member of this blog may post a comment.