-->
केवल कांग्रेस से ही विकास की उम्मीद यथार्थ होगी

केवल कांग्रेस से ही विकास की उम्मीद यथार्थ होगी

राजेश शर्मा, कालिमन्युज, जयगाव, 22 जुलाई 2013 : पश्चिम बंगाल मे हो रहे पंचायत चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके हैं तथा जलपाईगुड़ी जिले में पांचवें चरण में मतदान होना है। सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए उतावले हैं। मतदाताओं को रूझाने के सभी प्रयास जारी हैं। 
इसी क्रम में कालचीनी ब्लाक में काग्रेस द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विकास कार्य कराने में अग्रसर रही है और पंचायत चुनाव में मतदाताओं से विकास कार्य कराने के लिए समर्थन मांग रही है।
आज जयगाव के सुपर मार्केट के निकट चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश बहादुर प्रधान ने गोजमुमो पर निशाना साधते हुए बताया कि क्षेत्र के गोरखा समुदाय के लोगों समेत सभी वर्ग के लोगों को यह समझना होगा कि गोजमुमो मात्र जातिगत राजनीति कर रही जब कि कांग्रेस सभी वर्गो को लेकर सामूहिक विकास का चिंतन करती है। 
गोजमुमो ने 18 जुलाई 2011 को पिंटेल विलेज में त्रिपक्षीय वार्ता का नाटक करके तराई-डुवार्स का हमदर्द होने का झूठा नाटक किया था। ऐसे आडंबर करने वालों से मतदाताओं को सचेत रहना होगा। पांच वर्ष में एक बार आपको अपनी ताकत दिखाने का अवसर प्राप्त होता है जिसे स्वविवेक से करें। उन्होंने कहा कि मतदान करने के पहले यह सोचें कि कौन विकास करा सकता है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही विकास कार्य कराने में तत्पर रही है और आगे भी विकास कार्य को ही प्राथमिकता देगी। उन्होंने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 
वहीं मोहन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की विजय पताका फहरने के बाद जयगांव वासियों की तमाम समस्याएं दूर कराने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत में एक दलसिंगपाड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां इतने अच्छे कार्य हुए उक्त ग्राम पंचायत को राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त हुआ। 
सभा में कालचीनी ब्लाक के महमद अब्बास, सुरेन्द्र मोहन प्रसाद, एम मानिक, गणेश बहादुर प्रधान, गणेश प्रसाद , रतन लाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद थे। सभा में समाज के सभी वर्ग गोरखा, बिहारी, मारवाड़ी व मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद थे। इस चुनाव में यहा पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस व गोजमुमो के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है।

0 Response to "केवल कांग्रेस से ही विकास की उम्मीद यथार्थ होगी"

Post a Comment

Kalimpong News is a non-profit online News of Kalimpong Press Club managed by KalimNews.
Please be decent while commenting and register yourself with your email id.

Note: only a member of this blog may post a comment.